
– अवैध खनन पर एसडीएम बिंदकी के निर्देश में बड़ी कार्यवाही, राजस्व विभाग में सनसनी
बकेवर/फतेहपुर । जनपद के थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम रुसी में अवैध खनन को लेकर क्षेत्रीय कानूनगो व लेखपाल सहित पांच लोगों के खिलाफ एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने मुकदमा दर्ज कराया है ।
एसडीएम के निर्देश से हुई इस बड़ी कार्यवाही से राजस्व विभाग में सनसनी फैल गई है । कई दिनों से विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही खनन की खबरों के बाद एसडीएम ने मौके पर जांच किया तो ग्राम समाज की जमीन पर अवैध खनन की खबर सच निकली और उन्होंने तहसीलदार को दोषी कानूनगो व लेखपाल सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया ।
एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी के निर्देशानुसार तहसीलदार सुशील कुमार सिंह ने बकेवर थाना में कानूनगो रघुराज व लेखपाल अतुल सिंह पटेल, महराजपुर (कानपुर नगर) निवासी पिंटू सिंह जिसका प्लांट रुसी गाँव में है,अज्ञात जेसीबी मालिक व जेसीबी चालक के खिलाफ सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
थाना बकेवर को दी गई तहरीर में बताया गया है कि रुसी गाँव के राजस्व अभिलेखों में नवीन परती दर्ज है जिसमें कानपुर नगर जनपद के महाराजपुर निवासी पिंटू सिंह जिसका रुसी में प्लाट है । उसकी पुराई कराने के लिए ग्राम समाज की परती भूमि से अवैध खनन कराया था । अवैध खनन की ग्राम प्रधान ने एसडीएम बिन्दकी प्रभाकर त्रिपाठी को दी थी जिसकी खबर भी दैनिक देश की रोशनी सहित अनेक समाचार पत्रों ने अवैध खनन की खबर ग्राम प्रधान के हवाले से प्रकाशित किया था ।
अवैध खनन मे क्षेत्रीय कानूनगो व लेखपाल ने अपनी गलत रिपोर्ट लगा दिया था । जिस में मौके पर स्वयं एसडीएम बिन्दकी ने जांच की तो अवैध खनन सही मिला और इसमें कानूनगो व लेखपाल की संलिप्तता मिली और उन्होंने तहसीलदार को रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया ।
थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि तहसीलदार की तहरीर पर कानूनगो व लेखपाल सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।