
कानपुर । महाराजपुर में मंगलवार तड़के करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ । मथुरा से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक लोडर सरसौल ओवरब्रिज के पास डिवाइडर से टकरा गया । हादसे में 2 वर्षीय बच्ची यामिनी की मौत हो गई,जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए । वही जब लोडर चालक को झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया । लोडर में करीब 13 श्रद्धालु सवार थे । घायलों को सरसौल सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया । जहां तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
घायलों में रमेश बाबू (34), संतोष बाबू (32), जगदीश (60), गुड्डी देवी (55),काना (12),रतनम (30), ज्योति (34), सुरेश कुमार (36),श्याम (17), प्रयामु (20) और 7 माह की वंशिका शामिल हैं। सभी घायल मथुरा और आसपास के क्षेत्रों के निवासी है ।