
अमौली/फतेहपुर । बीते एक माह में एक निजी अस्पताल संचालक ने डिलेवरी कराने के नाम पर सीएचसी में तैनात आशाबहुओ की सांठ गांठ कर भोले भाले लोगों को गुमराह कर डिलेवरी कराने के नाम पर जमकर वसूली की थी,इसके बाद एक माह में हुए लगातार डिलेवरी के दौरान तीन नवजात शिशुओं की जान चली गयी थी । बिलारी गांव की एक प्रसूता के पति ने अस्पताल संचालक के ऊपर क्षेत्रीय चौकी व अमौली सीएचसी में लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी ।
शिकायत के बाद हरकत में आये विभागीय अधिकारी व स्थानीय प्रशासन जाँच में जुट गए थे । घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद भी निजी अस्पताल संचालक के ऊपर कार्यवाही तो दूर तब से लेकर आज तक जाँच करना मुनासिब नही समझा है । आरोपी अस्पताल संचालक खुलेआम घूम कर बिना किसी भय के अस्पताल संचालित कर रहा है । उधर जिले के डिप्टी सीएमओ ने जाँच के लिए क्षेत्रीय सीएचसी प्रभारी पुष्कर कटियार को नोटिस भेज कर कार्यवाही कर अस्पताल संचालक के ऊपर बन्द कराने के लिए आदेशित किया था । इसके बाद संचालक स्वास्थ्य प्रभारी व राजनीति के दबाव में सांठ गांठ कर कार्यवाही से बचाने में लगे हुए है ।
मामले को लेकर डिप्टी सीएमओ इस्तियाक अहमद ने बताया है की सीएचसी प्रभारी पुष्कर कटियार को जाँच के लिए भेजा गया था ।मौके में कोई नही मिला । जाँच के लिए दुबारा टीम भेज कर अस्पताल को बंद कराया जायेगा ।