
फतेहपुर । असोथर थाना क्षेत्र के गांव बेर्राव में सात नीम के हरे भरे पेड़ों को कटवा कर धरासायी किया गया है । सूचना पर वन रक्षक बृजेश कुमार ने विमल शुक्ला पुत्र चन्द्रशेखर शुक्ला, शिवशंकर सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासीगण ग्राम बेर्रांव थाना असोथर जनपद के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है । विमल शुक्ला ग्राम बेर्रांव थाना असोथर जनपद के द्वारा अपने सात नीम के हरे पेड़ों को शिवशंकर सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी ग्राम बेर्रांव थाना असोथर जनपद से मिलकर कटवाकर लकड़ी उठा कर ले गये है ।
पंजीकृत एफआईआर में अंकित आरोपो में बताया गया है कि अभियुक्तगण द्वारा सात हरे नीम के पेड़ों को काटकर लकड़ी गायब की गई है । वही थाना प्रभारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में वन रक्षक बृजेश कुमार क्षेत्र हसवा की लिखित तहरीर पर थाना असोथर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।