
कानपुर । सरसौल ब्लॉक प्रमुख डॉ. विजय रत्ना तोमर ने प्रयागराज कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक राहत शिविर का आयोजन किया । यह शिविर हाईवे किनारे लगाया गया । जहां से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ मेले की यात्रा पर निकलते हैं ।
शिविर में यात्रियों को नाश्ता,पानी,चाय और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई, ताकि उनकी यात्रा सुगम हो सके । इसके अलावा ,ठंड से बचाव के लिए कंबल और दवाइयों की भी व्यवस्था की गई । शिविर में सेवा कार्य में कई स्वयंसेवक जुटे रहे । जो यात्रियों की हर संभव मदद कर रहे थे ।
डॉ. विजय रत्ना ने कहा कि कुंभ मेले में श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ जाते हैं और उनकी सुविधा के लिए यह छोटा सा प्रयास किया गया है । उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह के सेवाभावी कार्य किए जाएंगे, ताकि यात्रियों को किसी तरह की कठिनाई न हो ।