
कानपुर : महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन को पुरवामीर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे । तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक बोलेरो गाड़ी जिसमें कुछ बदमाश लोहे का सामान चोरी करके लाए हैं तथा उसे कानपुर में कहीं बेचने जा रहे हैं ।
इस सूचना पर पुलिस वालों ने पुरवामीर में वाहन चेकिंग करना शुरू कर दिया तभी एक चार पहिया गाड़ी फतेहपुर की तरफ से आती हुई दिखाई दी की पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर टॉर्च का इशारा कर रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी चालक द्वारा पुलिस टीम को देखकर गाड़ी को पीछे रोककर पीछे की तरफ भागने लगा सभी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आवश्यक बल प्रयोग कर मौके पर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया ।
सीओ सदर हरिकेश यादव ने बताया कि चार व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे पकड़े गए । अभियुक्तों के पास से एक एक तमंचा 315 बोर के व 2-2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं । पिकअप गाड़ी में देखने पर चोरी का लोहा पाया गया एवं लोहे में दबी एक लोहे की तिजोरी मिली जिसके बारे में पूछा गया तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह तिजोरी हम लोगो ने करीब 20 दिन पहले रूमा से एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चुराया था तथा तिजोरी में रखे जेवरात अपने अपने घर पर होने की बात बताई थी । अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके घर से पीली धातु व सफेद धातु के जेवरात कुल वजन करीब 695 ग्राम बरामद किए गए अभियुक्तों से बरामद व तिजोरी व जेवरात को पंजीकृत मुकदमे के आधार में वादी मुकदमा से पहचनवाया गया तो वादी मुकदमा ने अपने माल को पहचाना वही गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में एक ने अपना नाम यश जैन पुत्र नवलेश कुमार जैन निवासी भवानीपुर थाना चौबेपुर,प्रिंस कुमार पुत्र गिरजा शंकर निवासी म्योहर जनपद कौशांबी,रिंकू पुत्र स्व. बाबूलाल निवासी ओम पुरवा जनपद कानपुर नगर व सुलेमान पुत्र शेर अली निवासी दरगाह शरीफ जाजमऊ थाना चकेरी कानपुर नगर बताया । महाराजपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया ।