
फतेहपुर । जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ा ग्राम पंचायत के मजरे पोखरी गांव में विगत दिनों कम्बल वितरण के दौरान भाजपा नेता रवी तिवारी की गाड़ी पर पथराव कर गाड़ी तोड़ने वाले अराजकतत्वों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
घटना कम्बल वितरण कार्यक्रम से लौटते समय हुई । वही पुलिस ने पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है । गढ़ा गांव निवासी रवी तिवारी भारतीय जनता पार्टी से मंडल महामंत्री पद पर नियुक्त हैं ।
रविवार को गढ़ा ग्राम पंचायत के पोखरी गांव में स्थानीय विधायिका कृष्णा पासवान द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था । उस दौरान उनके साथ भाजपा नेता रवी तिवारी भी सम्मिलित हुए थे । करीब दो घंटे बाद देर शाम कम्बल वितरण के कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम समापन के बाद विधायिका कृष्णा पासवान का काफिला वापस लौट रहा था। काफिले के भाजपा मंडल महामंत्री रवी तिवारी की गाड़ी पीछे पीछे चल रही थी । जैसे ही पोखरी गांव के किनारे काफिला पहुंचा कि उसी दौरान भाजपा नेता रवी तिवारी की गाड़ी पर कुछ अराजकतत्वों द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया । अराजकतत्वों द्वारा हुए पथराव में भाजपा नेता रवी तिवारी की गाड़ी के शीशे टूट गए । कुछ देर बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो वही सुबह भाजपा नेता रवी तिवारी द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई । जिसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता की गाड़ी पर पथराव करने वाले करीब पांच अज्ञात अराजकतत्वों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।