
फतेहपुर । नगर के जयराम नगर चौराहा के पास श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । यह आयोजन 12 फरवरी से 19 फरवरी तक किया गया है । जिसमें कथा व्यास देवेश पांडे जो चित्रकूट से पधारे हैं वह प्रतिदिन कथा सुनाएंगे । पहले दिन विशाल कलश यात्रा निकाली गई । जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण करके कलश यात्रा निकाला जो जयरामनगर में घूमी । इस यात्रा के माध्यम से लोगों से आवाहन किया गया कि ज्यादा से ज्यादा लोग कथा को सुनने के लिए आयें । इस कथा में जजमान के रूप में रामानुज शर्मा अपनी पत्नी के साथ प्रतिदिन बैठेंगे और कथा का श्रवण करेंगे । इस कथा का आयोजन संस्कार जागरण मंच के तत्वाधान में किया जा रहा है । वही 19 फरवरी को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है ।
इस अवसर पर नीटू मिश्रा,अतीश पटेल,अरुण कांत दीक्षित, प्रवेश, राजेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।