
फतेहपुर । जनपद में समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी कार्यालय में समाज सुधारक महान संत रविदास जी की जयंती मनाई गई । जहाँ सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्पांजलि के उपरांत महान संत के जीवन पर गोष्ठी की गई । उनके कार्यों को याद करते हुए उस पर चलने का संकल्प लिया गया, गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह व संचालन जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार ने किया ।
गोष्ठी में मुख्यरूप से मौजूद रहे पूर्व सांसद डॉ० अशोक पटेल, पूर्व अध्यक्ष दलजीत निषाद, सुरीजपाल रावत, डॉक्टर राम नरेश पटेल, डॉक्टर अमित पाल, एड सुघर लाल, एड जगनायक सचान, एड उदय सिंह लोधी, हीरालाल साहू, शिव शंकर यादव, नंद किशोर पाल, अंकित यादव, सुहैल खान, अकील अहमद, हाजी सिराज, अरुण यादव, अजय दिवाकर, कामता प्रसाद, आदि मौजूद रहे ।