
फतेहपुर । आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड में कक्षा द्वादश के छात्र छात्राओं का आशीर्वाद समारोह संपन्न हुआ । दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन अतिथियों का परिचय आचार्य अमित ने कराया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने कहा कि आज आपका आशीर्वाद समारोह है । विद्या मंदिर में किसी भी छात्र की विदाई नही की जाती । उसे सदैव अपने साथ रखा जाता है इसलिए आज आपका आशीर्वाद समारोह है 31 मार्च के बाद आप सभी विद्यालय के पूर्व छात्र हो जाएंगे । विद्या भारती ने पंच प्राण की परिकल्पना की है जिसमें पूर्व विद्यार्थी भी सम्मिलित हैं आप सदैव विद्यालय के अभिन्न अंग बने रहेंगे । आज के बाद आप अपने करियर की तलाश के लिए प्रयागराज कानपुर दिल्ली कोटा अनेक जगह पर जाएंगे । लेकिन विद्यालय की स्मृति में आपके साथ सदैव रहेंगे ।
इसके पश्चात 7 फरवरी को संपन्न हुई राजेंद्र सिंह द्वारा आयोजित हिंदी प्रश्न मंच प्रतियोगिता के विजयी विधार्थियो को पुरस्कार दिया गया । कक्षा 11 भी की छात्रा सुहानी ने गीत प्रस्तुत किया स्वागत में आप हम सब की आप सबके हमने राहों में फूल बिछाए हैं वही कक्षा 11 की छात्रा पल्कुम ने कक्षा 12 के भैया बहनों को आगामी परीक्षा और करियर के लिए शुभकामनाएं प्रदान की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि सभी प्रश्न पत्र को सावधानी से पढ़ें और फिर सरलता से कठिनाई की ओर हल करें यदि शांत मन से आप प्रश्न पत्र हल करेंगे तो निश्चित रूप से ईश्वर तथा मां सरस्वती आपके साथ हैं ।
विद्यालय की छात्र संसद के प्रधानमंत्री कक्षा 12 के छात्र भैया आदर्श ने अपने अनुभव कथन में कहा कि यहां आकर क्लास को कक्षा बोलना,पीरियड को बेला बोलना,खड़े होने के बजाय बैठकर वंदना करना, यह सब कहीं और नहीं मिलेगा । यहां से हम इतने स्मृतियां यादें और मित्रों को लेकर के जाएंगे । हमने इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की है । जहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं । जो प्रेम और स्नेह मिला है । वह कहीं और नहीं मिलता गुरुजी लोगों ने अपने बेटे के समान हम लोगों को समझा यहां के आचार्य जी लोगों का इसने सदैव बना रहेगा । कक्षा 12वीं छात्रा निधि बाजपेई अध्यापकों से जुड़े हुए कुछ कथन कहे टीचर कुछ बात आपसे अलविदा करेंगे इस कॉलेज को लेकिन हमेशा मिस करेंगे ।
अंग्रेजी के आचार्य तुषार जी ने कहा आप सभी इस जिंदगी में 20-20 क्रिकेट मैच की तरह नहीं खेलेंगे बल्कि टेस्ट मैच की तरह खेल कर अपना विकेट बचाकर लंबी पारी खेल कर अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे ।
इसके पश्चात कक्षा 11 की बहनों द्वारा एग्जाम एक्सप्रेस पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई ।
कक्षा 11 की बहन प्रियंका सिंह ने एक गीत प्रस्तुत किया विद्यालय के अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कहा आप सभी में सुनने की इच्छा रखना, सुनी हुई बातों को याद रखना सुनी गई बातों को तर्क के आधार पर मानना यह बातें सीख के तौर पर ध्यान रहनी चाहिए । स्वाध्याय में आलस्य नहीं करना चाहिए । हमें अपने मित्र इस प्रकार बनाने चाहिए कि जिनके ज्ञान कुल और शिक्षा के बारे में पता हो ।
कक्षा 12 के कक्षाचार्य मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि जिंदगी में अगर कुछ ना बनता हो तो अच्छा नागरिक बनना देश भक्त बनना है । अंत में कक्षा 12 के आचार्य दिनेश ने आए हुए अतिथियों कक्षा 12 तथा कक्षा 11 के सभी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया ।