
कानपुर । विकास खण्ड सरसौल में पावर एंजिल्स सशक्तिकरण के अन्तर्गत मीना मंच को जागरूक और सशक्त बनाने हेतु दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कृष्ण कुमार ने कार्यशाला का उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर संदर्भदाता एस0 आर0 जी0 श्रीमती अर्चना वर्मा ने ब्लॉक की उच्च प्रा0 वि0 की 60 सुगमकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए प्रगति के पंख,आधा फुल कामिक बुक एंव अरमान माड्यूल के माध्यम से बच्चों में जीवन कौशल का विकास करना, सामाजिक व्यवहार परिवर्तन करते हुए बच्चों व उनके अभिभावकों के बीच सामाजिक एंव व्यवहारिक सामंजस्य स्थापित करना बताया ।
बच्चों में कैसे सेल्फ एस्टीम अर्थात आत्मविश्वास एंव आत्मसम्मान को कैसे बढ़ाया जाये । इसके अन्तर्गत 6 आधा फुल काॅमिक बुक पर चर्चा की ।
प्रशिक्षण में डी0 आर0 जी0 भावना शर्मा,अनुराग पाल, आसिल एंव शादाब सहयोगी के रुप में उपस्थित रहे ।
अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये ।
सुगमकर्ता सुधा द्विवेदी,किरन श्रीवास्तव,संगीता, अंजली, लता सिंह, सुमन,रितु,मृदुला शुक्ला,मोहिनी पाण्डेय,नीतू सचान,सोनम भाटिया, खुर्शीद आलम आदि उपस्थित रहे ।