
– सूचना पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष कुलदीप पटेल व उनके अन्य साथी, उप जिलाधिकारी,तहसीलदार,नायब तहसीलदार, जहानाबाद विधायक व पुलिस बल मौके पर
बिन्दकी/फतेहपुर । फतेहपुर से प्रशिक्षण लेकर वापस बाइक से शाहजहाँपुर (मझिले गांव) जा रहे लेखपाल को एक कार ने टक्कर मार दिया । जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । दुर्घटना की सूचना मिलते ही लेखपाल संघ बिन्दकी के तहसील अध्यक्ष कुलदीप पटेल सहित अनेक लोग मौके पर पहुंचे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी लेकर आए । जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील बिन्दकी में कार्यरत लेखपाल अमित उत्तम (28 वर्ष) निवासी नोनारा जिसे हाल ही में नियुक्ति मिली थी । फतेहपुर से विभागीय प्रशिक्षण लेकर अपनी बहन के यहाँ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए शाहजहाँपुर (मझिले गांव) जा रहा था । जैसे ही बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के तिंदुली गांव के पास पहुंचा तो एक इको कार ने टक्कर मार दिया । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया ।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही लेखपाल संघ बिन्दकी के अध्यक्ष कुलदीप पटेल अपने लेखपाल साथियों के साथ घटना स्थल पहुंचे और अमित पटेल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी लाए जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
मौत की सूचना पर परिजनों के साथ लेखपालों के साथ उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी, तहसीलदार अचलेश सिंह, नायब तहसीलदार, विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल व कोतवाली पुलिस बल मौके पर पहुँचा । पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टन के लिए भेज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है ।