
फतेहपुर । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिन्दकी फतेहपुर में प्राचार्य डॉ. सपना पांडे के संरक्षण में त्रिदिवसीय रेंजर्स ‘प्रवेश’ प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ । प्रशिक्षक श्रीमती शैलेन्द्री एवं रामप्रसाद पाल द्वारा स्काउट-गाइड प्रार्थना एवं झंडा गीत के माध्यम से इस शिविर का आगाज़ किया गया ।
देश सेवा का अनुपम अवसर प्राचार्या डॉ. सपना पांडे ने रेंजर्स को संबोधित करते हुए देशभक्ति व आपातकालीन सेवाओं में स्काउट-गाइड प्रशिक्षण के महत्व को स्पष्ट किया ।
उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण युवतियों में साहस,आत्मनिर्भरता और सेवा भाव विकसित करता है । जिससे वे समाज एवं देश की सेवा कर सकती हैं ।
कर्तव्यनिष्ठा का संदेश डॉ. अरविंद शुक्ला ने देशसेवा को सर्वोच्च कर्तव्य बताया और रेंजर्स को अपने अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करने की प्रेरणा दी । वहीं, डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला ने रेंजर्स का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहते हुए देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया ।
व्यक्तित्व विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रेंजर्स प्रभारी डॉ. प्रियंका रानी ने इस शिविर को व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह प्रशिक्षण आत्मनिर्भरता, नेतृत्व एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त करता है ।
प्रथम दिवस की गतिविधियां आज के प्रथम दिवस रेंजर्स को स्काउट -गाइड के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान साहस, अनुशासन और सेवा भाव को प्राथमिकता दी गई । जिससे छात्राएं आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बन सकें ।
सम्मानित उपस्थिति इस अवसर पर डॉ. सुशील कुमार, डॉ. धीरेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला, डॉ. प्रियंका रानी, डॉ. अभिषेक गुप्ता एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा ।