
फतेहपुर । पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष नाजिम उद्दीन पप्पू ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया की ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान को इस समय काम करने में बहुत समस्या आ रही है । जो निम्न प्रकार की है ।
शासन की महत्वपूर्ण योजना खेल मैदान अन्नपूर्णा भवन आंगनबाड़ी केंद्र आर आर सी सेंटर पंचायत घर बनवाने हेतु चयनित जमीनों के कब्जे हटवाने में बहुत ही दिक्कत आती है,जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा सहयोग नहीं किया जाता है । ग्राम पंचायत में कब्जेदार फर्जी पट्टा एवं घरोली लेकर आ जाते हैं ।
जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जिस ग्राम पंचायत में पानी की टंकियां बनी है । वहां पर सारी सड़के टूटी पड़ी है । बहुत जगह लीकेज है । जिससे आम जनमानस परेशान है । अन्नपूर्णा भवन खेल मैदान निर्माण के लिए जो भी प्राक्कलन जनपद में भेजे जाते हैं । उनमें अवैध रूप से वसूली की जाती है । पैसा ना देने पर एस्टीमेट वापस ब्लॉक भेज दिए जाते हैं और एस्टीमेट का रेट कम करने की धमकी दी जाती है ।
ग्राम पंचायत में जो भी शासन की मंशा के अनुरूप कर कराए जा रहे हैं । उनमें अधिकतर मिट्टी पुराई की आवश्यकता पड़ती है जिसमें खनन विभाग वह पुलिस विभाग द्वारा ट्रैक्टर सेट कर दिए जाते हैं और अवैध खनन माफिया को बढ़ावा दिया जाता है ।
इन सारे बिंदुओं में से अवैध कवियों को लेकर आए दिन ग्राम प्रधान व कब्जीदारों से लड़ाई झगड़ा हो रहा है । अवैध कब्जा हटाने में प्रधान के ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं वहीं राजस्व विभाग द्वारा शॉर्टकट फर्जी घरौनियों हुआ फर्जी पट्टे बनाकर सरकारी जमीन अतिक्रमण कराया जा रहा है । जो नया उचित नहीं है । इन सारे बिंदुओं की जनता से जांचकर करके सारी समस्याओं से ग्राम पंचायत को निजात दिलाने का कार्य किया जाए जिससे ग्राम पंचायत आसानी से कार्य पूर्ण करा सके ।
इस अवसर पर अवधेश यादव,सूर्य प्रकाश सिंह,भोला शंकर द्विवेदी, उमाशंकर स्वामी, सैंपल मनोज कुमार, वीरेंद्र सेहवारे, सोनू सिंह, संतोष त्रिपाठी, जितेंद्र साहू आदित्य लोधी, मनोज मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।