
फतेहपुर । जनपद में शुक्रवार को कटोघन टोल प्लाजा के पास भाकियू ने बैठक कर टोल के पास से हटाई गई दुकानो को लेकर रोष व्यक्त किया । साथ ही किसानो और लोकल के लोगो का टोल माफ करने की भी मांग की ।
भाकियू के तहसील अध्यक्ष सोलंकी सिंह की अगुवाई में 15 तारीख को होने वाली मासिक बैठक कटोघन टोल में आयोजित की गई । जिसमे नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव खागा को पांच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें तमाम मुद्दों और चर्चा की गई । बीते दिनों कटोघन टोल प्लाजा के पास से चाय नाश्ता की दुकानें हटवाई गई थी । जिसके चलते किसानो में काफी गुस्सा है 5 सूत्रीय मांगों में दुकानें पुनः लगाई जाए । लोकल के लोगो का टोल माफ क़िया जाए । किसानों के साथ सहूलियत से बात की जाए । बुदवन गाँव की तरफ से भारी वाहनों को आवाजाही पर रोक लगाई जाए । वही बैठक में युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह,पप्पू सिंह, सोलंकी सिंह, केपी सिंह ,जितेंद्र त्रिपाठी, धनंजय सिंह मौजूद रहे ।