
फतेहपुर । जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई । इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए ।
मिली जानकारी के आधार पर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हुई । टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई । तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना पर क्षेत्र में कोहराम मच गया ।
वही घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर घोष पुलिस मौके पर पहुंच गई । थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने फोर्स के साथ पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया । मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई । मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है ।