
फतेहपुर । जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में भूमि विवाद संबंधी समस्याएं, पुलिस सुरक्षा सम्बन्धी समस्या, बैंक से ऋण सम्बन्धी समस्या,पेंशन सम्बन्धी समस्या,शिक्षा से सम्बंधित समस्याएँ, चिकित्सा समस्याएं, वित्तीय सहायता संबंधी मुद्दे एवं सैनिकों से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों का निराकरण आदि ।
पूर्व की बैठक में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की प्रगति से कर्नल दिनेश कुमार शर्मा (अ.प्रा.) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया और पूर्व सैनिकों को आवेदनों के निस्तारण आख्या से अवगत कराया गया ।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने पूर्व अनिस्तारित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु बैठक में उपस्थित अधिकारियों से प्रार्थना पत्रों को आईजीआरएस के माध्यम से निस्तारण करने के निर्देश दिये व जिन विभागो ने प्रार्थना पत्रो को निस्तारित नहीं किया। उन्हें भी अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये ।
बैठक में 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए,जिसे अपर जिलाधिकारी (वित्त/ राजस्व) द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित विभागों को आई जीआरएस के मध्यम से निस्तारण करने के निर्देश दिये ।
अन्त में कर्नल दिनेश कुमार शर्मा (अ.प्रा.) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा बैठक का समापन किया गया ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी, सदर/बिन्दकी/खागा, फतेहपुर वरिष्ठ कोषाधिकारी,समाज कल्याण अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी,कमान्डिग आफीसर एन.सी.सी. व अन्य विभागों के अधिकारी, सैनिक बन्धु सदस्य, पूर्व सैनिक व उनको आश्रित उपस्थित रहे ।