
– मृतक रिस्ते में देवर भाभी बताए गए हैं, तीन घायल की भी स्थिति चिन्ता जनक
फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया । सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई । जब कि 9 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।
थरियांव थाना क्षेत्र के बहलपुर मोड़ के समीप रविवार की सुबह कानपुर प्रयागराज हाइवे पर एक किआ कार पहले से खड़ी थी । उसी दौरान प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने सामने खड़ी किआ कार को जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ी किआ कार सड़क से नीचे उतरकर खेतों में पलट गई । जबकि टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर कर सामने खड़े बिजली के पोल से जा भिड़ी ।
टक्कर लगते ही दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए । हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल सभी को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए भेजवाया । जहां राजस्थान प्रांत के रहने वाली राधा सोनी (58) पत्नी गिरिराज सोनी व कृष्ण कांत सोनी (45) की मौत हो गई ।
जबकि सुमन देवी,बालचंद,नरेश जाखड़,गीता देवी, ज्योति जाखड़ कामता जाखड़ समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हादसे में मृतक दोनों रिश्ते में देवर व भाभी बताए जा रहे हैं ।
बताया जा रहा है कि यह सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने आए थे जो सड़क हादसे का शिकार हो गए । वहीं घायलों में तीन लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए कानपुर हैलेट में भर्ती कराया गया है । वहीं मामले में थरियांव थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है । शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये है ।