
फतेहपुर । जनपद के किशनपुर कस्बे में स्थित नांगा बाबा किक्रेट मैदान में खड़े सैकड़ों ट्रक चालकों को सपाइयों ने लंच देकर उनका पेट भरा है । लंच पाकर चालकों ने सपा नेता का आभार व्यक्त किया है ।
प्रयागराज में चल रहे कुम्भ को लेकर शासन द्वारा मोरम व गिट्टी से भरे वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है । शासन द्वारा यह आदेश अगली 26 फरवरी तक के जारी किया गया है । अचानक से शासन द्वारा आदेश जारी होने के बाद सड़कों पर जा रहे मोरम व गिट्टी से भरे वाहनों को पुलिस ने यथा उचित स्थान पर खड़ा करा दिए हैं । रास्ते में वाहनों को खड़ा करने के बाद ट्रक चालकों के लिए लाकडाउन जैसे हालात पैदा हो गए हैं । चालकों को भूखे पेट सोना पड रहा है । किशनपुर पुलिस द्वारा भी बांदा जनपद से मोरम से भरे वाहनों को कस्बे में स्थित नांगा बाबा मैदान में खड़ा करा दिया गया । वाहनों के खड़े करने के बाद चालकों के खाने पीने की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है । कई दिनों से चालक आंधे पेट भोजन कर जीवन यापन कर रहे हैं । रविवार को समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के प्रदेश सचिव अखिलेश अग्रवाल को चालकों के भूखा पड़ा होने की खबर मिली । सूचना मिलने के बाद सपा नेता अखिलेश अग्रवाल ने चालकों के लिए भोजन की व्यवस्था की तैयारी शुरू की । थोड़ी देर बाद उन्होंने अपने कार्य कर्ताओं के साथ करीब सैकड़ों ट्रक चालकों को लंच देकर उनका पेट भरा है । वहीं सपा नेता के इस कार्य की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है ।