
– दो या दो से अधिक गाँवों को जोड़ने वाले कार्यों की कार्य योजना के मांगे गए प्रस्ताव
देवमई/फतेहपुर । विकास खंड देवमई में आज क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई । जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे ।
बैठक शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह,ब्लाक प्रमुख सोनम पटेल,पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल,खंड विकास अधिकारी प्रदीप यादव व वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र त्रिपाठी का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ।
इस मौके पर भाजपा विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल, खंड विकास अधिकारी प्रदीप यादव ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री माडल आवास का फीता काट कर उद्घाटन किया और कैटिल कैचर वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने विकास कार्यों में तेजी लाने एवं सरकारी स्कूलों के सुधार पर बल दिया । जिससे सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों की तुलना में बेहतर किया जा सके । उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा जन उपयोगी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी ।
बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों ने अपने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव रखे ।
खंड विकास अधिकारी प्रदीप यादव ने प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि विकास खंड के अंतर्गत वर्ष 2024- 25 में राज्य वित्त के तहत 161.3 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध थी । जिसके सापेक्ष 90.25 लाख का कार्य कराया गया । कुल कार्य 27 में 16 कार्य पूर्ण एवं नौ कार्य प्रगति पर हैं तथा दो अनारंभ है जिन्हें शीघ्र प्रारंभ कराकर इसी वित्त वर्ष में पूर्ण करा लिया जाएगा ।
वर्ष 2024-25 हेतु कुल वर्तमान में 70.38 लख रुपए उपलब्ध है । इसी वित्तीय वर्ष 2024- 25 में ब्यय होने की संभावना है । वर्ष 2025-26 हेतु 110 लाख रुपए प्राप्त होने की संभावना है । जिसके सापेक्ष कार्य योजना तैयार किए जाने हेतु प्रस्ताव आपेक्षित हैं । विकास खंड के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में 15वां वित्त अनटाइड में 84.37 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध थी । जिसके सापेक्ष 38.81 रुपये का कार्य कराया गया । जिसमें कुल कार्य 09 है ।इसमें 07 का पूर्ण है दो कार्य शीघ्र प्रारंभ कराकर पूर्ण कर दिए जाएंगे । वर्तमान में 45.56 लाख रुपए की धनराशि शेष है । जो इसी वित्तीय वर्ष में ब्यय होने की संभावना है ।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 हेतु 45 लाख रुपए प्राप्त होने की संभावना है । जिसके सापेक्ष कार्य योजना तैयार किए जाने हेतु प्रस्ताव अपेक्षित हैं । विकास खंड के अंतर्गत वर्ष 2024- 25 में 15वां वित्त अनटाइड में 148.43 लख रुपए की धनराशि उपलब्धि थी जिसके सापेक्ष 26.90 लख रुपए का कार्य कराया गया । कुल 15 कार्यों में पांच कार्य पूर्ण है 10 कार्य शीघ्र प्रारंभ कराकर पूर्ण करा दिए जाएंगे । वर्तमान में 121.53 लाख रुपए अवशेष है । जिसे इसी वित्तीय वर्ष में ब्यय होने की संभावना है ।
वर्ष 2025-26 हेतु 65 लाख रुपए प्राप्त होने की संभावना है । जिसके सापेक्ष कार्य योजना तैयार किए जाने हेतु प्रस्ताव अपेक्षित हैं । साथ ही मनरेगा योजना के अंतर्गत वर्ष 2024- 25 में कोई कार्य नहीं हुआ है ।
वर्ष 2025-26 हेतु दो या दो से अधिक गांवों को जोड़ने वाले कार्यों की कार्य योजना तैयार किए जाने हेतु प्रस्ताव अपेक्षित हैं । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में विकास खंड को प्राप्त कुल लक्ष्य 08 आवास के सापेक्ष 08 आवास पूर्ण भी हो गए हैं ।
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में विकास खंड को प्राप्त कुल लक्ष्य 34 के सापेक्ष 33 लाभार्थियों को प्रथम किस्त निर्गत की जा चुकी है एवं 32 आवासों को दूसरी किस्त निर्गत की गई है एवं 29 आवास पूर्ण कर लिए गए ।
उन्होंने बताया कि जिस गाँव में जिन लोगों के पास शौचालय नहीं है वे आनलाइन आवेदन कराकर विकास खंड कार्यालय में अवगत कराएं जिसे शौचालय हेतु चयनित किया जा सके ।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख सोनम सिंह पटेल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल खंड विकास अधिकारी प्रदीप यादव, सह खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता हर्ष यादव, ग्राम सचिव विवेक उत्तम,क्षेत्र पंचायत सदस्य उदय सिंह,अंशू सिंह,अमरीश उत्तम,हरिवंश यादव,राजबहादुर उत्तम,भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष अग्निहोत्री,पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण शुक्ल,कल्लन सिंह (भवानी सिंह ) जगदीशपुर प्रधान प्रहलाद सिंह सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधान गण मौजूद रहे ।