
फतेहपुर । उप जिला मजिस्ट्रेट,सदर प्रदीप कुमार रमन ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन 10 फरवरी 2025 के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) के पत्र के क्रम में स्थान ग्राम उधन्नापुर के सामने थाना कोतवाली सदर जिला में वाहन सं० यू०पी०-32 टी० एन०- 1992 (संविदा) से घटित दुर्घटना में घायल/मृतक विजयपाल पुत्र जगतपाल व धर्मेन्द्र पुत्र हरि विलास निवासी दीवान का पुरवा थाना हुसेनगंज,जनपद की मोटर साइकिल संख्या यू०पी० 71ए0ई0 5992 से मृत्यु होने पर परिवहन आयुक्त,उ०प्र० के पत्र सं० 04/ सहायता/24-71 (07)/2024/31 जनवरी 2025 के फलस्वरूप प्रश्नगत प्रकरण की मजिस्ट्रियल जाँच हेतु अधोहस्ताक्षरी को निर्देशित किया गया है ।
अतः दिये गये निर्देश के कम में उप जिला मजिस्ट्रेट,सदर द्वारा प्रकरण की मजिस्ट्रियल जाँच की जा रही है । अतएव सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि मेरे न्यायालय/कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित या मौखिक साक्ष्य अथवा अपना बयान आदि अंकित कराना चाहे तो 17 फरवरी से 04 मार्च 2025 तक अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालय अवधि में प्रस्तुत कर सकते हैं ।