
फतेहपुर । जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को),जी०टी० रोड कानपुर द्वारा एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के साथ-साथ राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत वरिष्ठजनों का विकास खण्डवार एवं तहसील वार चिन्हांकन शिविर आयोजित किया जा रहा है । दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठजनों के चिन्हांकन हेतु शिविर की तिथियां विकास खण्डवार एवं तहसील वार विकास खण्ड का नाम- तेलियानी से, विकास खण्ड का नाम-हसवा,18 फरवरी 2025,प्रातः 11 बजे से, विकास खण्ड का नाम-असोथर,19 फरवरी 2025,प्रातः 11 बजे से,विकास खण्ड का नाम-बहुआ,20 फरवरी 2025,प्रातः 11 बजे से,विकास खण्ड का नाम-मलवा,21 फरवरी 2025,प्रातः 11 बजे से,विकास खण्ड का नाम-भिटौरा,22 फरवरी 2025,प्रातः 11 बजे से,विकास खण्ड का नाम-देवमई,24 फरवरी 2025,प्रातः 11 बजे से,विकास खण्ड का नाम-अमौली,दिनांक 25 फरवरी 2025,प्रातः 11 बजे से ,विकास खण्ड का नाम-खजुहा, 27 फरवरी 2025, प्रातः 11 बजे से,विकास खण्ड का नाम-हथगाम,28 फरवरी 2025 ,प्रातः 11 बजे से,विकास खण्ड का नाम-ऐराया,01 मार्च 2025, प्रातः 11 बजे से,विकास खण्ड का नाम-विजयीपुर,03 मार्च 2025 ,प्रातः 11 बजे से,विकास खण्ड का नाम-धाता, 04 मार्च 2025, प्रातः 11 बजे से,तहसील का नाम-सदर फतेहपुर,05 मार्च 2025, प्रातः 11 बजे से,तहसील का नाम-खागा, 06 मार्च 2025,प्रातः 11 बजे से,
तहसील का नाम-बिन्दकी,07 मार्च 2025,प्रातः 11 बजे से 17 फरवरी 2025 को विकास खण्ड तेलियानी में हुए चिन्हांकन शिविर में एडिप योजना के अन्तर्गत 41 दिव्यांगजनों एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत 74 वरिष्ठजनों को चिन्हित किया गया ।
इसमें यह भी अवगत कराना है कि कल 18 फरवरी को वि०ख०-हसवां में शिविर/कैम्प आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है । उपरोक्त चिन्हांकन शिविर में एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत वरिष्ठजनों द्वारा निम्न अभिलेखों को अपने साथ लाना अनिवार्य है ।
एडिप योजना के अन्तर्गत लगने वाले आवश्यक अभिलेख आधार कार्ड ।
यू०डी०आई०डी० कार्ड ।
आय प्रमाण पत्र-जिनकी सभी स्त्रोतों से मासिक आय रूपये 22,500/- प्रतिमाह से कम हो वह राजस्व विभाग,माननीय सांसद (एम०पी०)/माननीय विधायक (एम०एल०ए०) एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं ।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत लगने वाले आवश्यक अभिलेख पहचान प्रमाण पत्र आधार कार्ड या आधार कार्ड के लिए आवेदन (आधार नामांकन पावती) ।
आर्थिक पात्रताः-लाभार्थी नीचे वर्णित दस्तावेजों में से किसी एक की छायाप्रति प्रस्तुत एवं जमा कर सकते हैं ।
पात्रता के लिए जिला प्राधिकरण से प्रमाण पत्र या बी०पी०एल राशन कार्ड,मनरेगा कार्ड या इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना या राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अथवा राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश की किसी अन्य पेंशन योजना के तहत बीपीएल श्रेणी से सम्बन्धित वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने का प्रमाण पत्र, या दिव्यागता पेंशन कार्ड या बी०पी०एल श्रेणी के अलावा अन्य वरिष्ठ नागरिक जिनकी सभी श्रोतों से मासिक आय रूपये 15000/- प्रति माह से कम वह राजस्व विभाग,माननीय सांसद (एमपी) / माननीय विधायक (एमएलए) एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं ।