
फतेहपुर । जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के भारतपुर टेक्सरि मोड़ समीप नेशनल हाईवे में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । जिसमे एक व्यक्ति ने अपनी जान गवां दी । हादसा उस समय हुआ । जब मृतक सड़क पार कर रहा था ।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ठाकुर प्रसाद 46 वर्षीय निवासी टेक्सरि नेशनल हाईवे पर सड़क पार कर रहा था । तभी एक अज्ञात वाहन उसको टक्कर मार कर मौके से भाग गया । घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस बल पहुंचा और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही घटना की सूचना पर मौके पर मृतक के परिवारजन भी पहुँचे । जिनका रोरोकर बुरा हाल था और मौत की खबर से क्षेत्र में कोहराम मच गया ।
इस बाबत थाना प्रभारी अरविंद राय का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर मार देने से मौत हुई है । अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है । फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।