
फतेहपुर । जनपद में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है । वही सोमवार को महाकुंभ से लौट रही एक स्विफ्ट डिजायर कार बस से टकरा गई । हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार घटना औंग थाना क्षेत्र के दुर्गागंज में सुबह लगभग 10 बजे की है । जहां एक स्विफ्ट डिजायर कार सवार एक ही परिवार के लोग थे । हादसे में उनकी कार आगे चल रही बस से जा टकराई । इस दौरान कार सवार शाशक 36 वर्षीय, कार्तिका 32 वर्षीय,भानु 38 वर्षीय,रजनी देवी 66 वर्षीय के साथ दो बच्चे भी घायल हो गए । कार के एयर बैग खुलने के कारण बड़ा हादसा टल गया । वही गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला व पुलिस को सूचना दी । वही सभी घायलों को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बस चालक मौके पर से फरार हो गया । वही सथानीय लोगों ने बताया कि बस के चालक ने अचानक से बस धीमी कर दी थी । जिस कारण हादसा हुआ ।