
फतेहपुर । जनपद में आज कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्य तिथि के मौके पर कांग्रेस पार्टी की ओर एक श्रद्धांजलि गोष्ठी आयोजित की गई । यह सभा ज्वालागंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई । जहाँ कांग्रेस कार्यालय में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान ने स्व. कर्पूरी ठाकुर द्वारा सर्वहारा समाज के लिए दिए गए योगदान का जिक्र करते हुए उन्हे भारत का महान नेता करार दिया ।
उन्होंने आगे कहा कि स्व.कर्पूरी जी के मुख्यमंत्री रहते हुए भी सादगी भरा जीवन आज के जन प्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा स्रोत है । उनकी ईमानदारी व सेवा पूर्ण राजनीति आज भी एक मिसाल है ।इसी के साथ गोष्ठी में उपस्थित वरिष्ठ नेता सुधाकर अवस्थी, प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे,शेख एजाज अहमद ने भी स्व. कर्पूरी ठाकुर की पिछड़ी जाति व शोषित वर्ग समाज के प्रति उत्थान की सोच की प्रशंसा करते हुए उन्हे सही मायने में जन नायक बताया । गोष्ठी में मुख्य रूप से अमित श्रीवास्तव,हम्माद हुसैन, विनय गुप्ता, अंकित सिंह भदौरिया, चुनकू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।