
फतेहपुर । सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल फतेहपुर में जोश छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
वही विद्यालय प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह ने कहा कि ‘पैसे के अभाव में होनहार बच्चों का हुनर दबे नहीं बल्कि निखरे’ इसी बात को ध्यान में रखते हुए सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल द्वारा प्रतिवर्ष छात्रों के लिए जोश छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जाता है । सफल मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया जाता है ।
परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करके स्कूटी और 2 वर्ष तक 100% फीस माफी का पुरस्कार प्राप्त किया । दूसरा स्थान प्राप्त करके इलेक्ट्रिक साइकिल और 2 वर्ष तक 90% फ़ीस माफ़ी का पुरस्कार प्राप्त किया ।
तीसरा स्थान प्राप्त करके लैपटॉप और 2 वर्ष तक 80% फ़ीस माफ़ी का पुरस्कार प्राप्त किया तथा इसी प्रकार 100 वें स्थान तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाज़ा गया और साथ ही साथ उन्हें शुल्क माफ़ी और छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएँगी ।
विद्यालय प्रबंधक रंजना सिंह ने कहा कि जोश छात्रवृत्ति बच्चों के आत्मविश्वास में न केवल वृद्धि करती है । बल्कि उनके सपनों को साकार करने में सहायता व मजबूती प्रदान करती है । आगे उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संस्था हर संभव प्रयास करेगी । इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का मनोबल बढ़ता है । इसलिए हम समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएंँ कराते रहे हैं और आगे भविष्य में कराते रहेंगे ।
कार्यक्रम के इस अवसर पर प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह भदौरिया, हेडमास्टर सीजो वर्गीज, बिन्दकी हेडमिस्ट्रेस उर्वशी पांडे और डिप्टी हेडमिस्ट्रेस शबनम मोईन व अन्य विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।