
फतेहपुर । जनपद स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
उन्होंने विद्यालयों/संस्थानों द्वारा प्राप्त छात्रवृति योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से विस्तार से चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि छात्रवृति योजना के तहत जो संदेहास्पद डाटा प्राप्त हुआ है । जिसको संबंधित विद्यालयों/संस्थानों से जांच कराते हुए सभी मानकों को पूरा करते हुए नियमानुसार कार्यवाही कर डाटा को अग्रसरित किया जाय ।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी,जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी,वरिष्ठ अधिकारी अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।