
फतेहपुर । नगर पालिका परिषद कार्यालय से अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के राजकुमार मौर्य एडवोकेट व अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रकाश विभाग में आई गाड़ी स्काई लिफ्ट व सफाई अनुभाग में गाड़ी मोक्ष रथ फ्रीजर सहित को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस मौके पर सभासद में विनय तिवारी,शादाब अहमद, संजय लाल श्रीवास्तव,आतिश पासवान,विक्कू मामा,विवेक यादव,नफीस अहमद, साबिर अहमद,शहजाद अनवर, अखिलेश कुमार, विवेक नगर, आशु सिंह,ऋतिक पाल,दीपक मौर्य,डॉक्टर हरिराम लोधी,राम सिंह पटेल, आफताब अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।