
बिन्दकी/फतेहपुर । बोलती खबरें राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र में कार्यकारी सम्पादक/विधि सम्पादक के पद पर कार्यरत अमित कुमार ‘देव’ के सबसे छोटे भाई विपिन कुमार का ISRO में वैज्ञानिक के सहायक पद चयन हुआ है । जो जनपद फतेहपुर तहसील बिन्दकी के तहसील के पीछे नई बस्ती निवासी विपिन कुमार का चयन भारतीय अनुसंधान संघटन (ISRO) में वैज्ञानिक के सहायक पद के रूप में चयन होने पर परिजनों व शुभचिंतकों ने मुंह मीठा करा कर उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं व बधाई दी ।
इसरो में चयन को लेकर जहाँ विपिन कुमार की कड़ी मेहनत को जाता है तो वही माता पिता का आशीर्वाद व भाइयों का स्नेह और उत्साहवर्धन है । इनके पिता विशंभर लाल पूर्व रजिस्ट्रार कानूनगो के पद से सेवानिवृत्त हैं । बड़े भाई SDM के क्रिमिनल अहलमद के पद पर कार्यरत हैं तो पंकज कुमार पेशे से एडवोकेट हैं वहीं इनके एक भाई सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं । आलोक रंजन इनके भाई बिजनेस देखते हैं तो प्रभात कुमार एडवोकेट हाइकोर्ट इलाहाबाद में है ।
विपिन की प्रारंभिक शिक्षा मदर लैंड पब्लिक स्कूल बिन्दकी से हुई है । कक्षा नौ से बारहवीं तक महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर से पढ़ाई की । बीएससी केशवानंद डिग्री कॉलेज बिन्दकी से पढ़ाई की । एमएससी डीएवी कॉलेज कानपुर से की है ।
विपिन कुमार ने बताया कि सेल्फ स्टडी कर यह कामयाबी हासिल की है । कहा कि अगर किसी भी लक्ष्य को पाना है तो उसके लिए पूरी ईमानदारी से मेहनत की जानी चाहिए तो सफलता तय है ।