
फतेहपुर । जनपद में गुरुवार को अपराहन 1:30 बजे व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक सीओ सिटी सुशील कुमार दुबे की अध्यक्षता में आहूत की गई ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में व्यापारी सुरक्षा,यातायात एवं आम जनमानस की समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया गया । सीओ सिटी ने अपनी कुशल कार्यशैली से तत्काल संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के निवारण के लिए निर्देशित किया ।
बैठक में उत्तम उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, जिलाध्यक्ष मनोज साहू जिला संयुक्त महामंत्री जय किसन, जिला इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन अध्यक्ष विश्वास राज, नगर अध्यक्ष अजीत विद्यार्थी के साथ अनेक व्यापारिक मौजूद रहें ।