
फतेहपुर : बैंक ऑफ बड़ौदा फतेहपुर क्षेत्र द्वारा आज विश्व हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रमुख डी.के.श्रीवास्तव ने की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप हास्य एवं व्यंग्य कवि “समीर शुक्ल” उपस्थित रहे ।
श्री शुक्ल फ़तेहपुर जिले से आते हैं । उन्होनें क्षेत्रीय भाषा के साहित्य पर अपने विचार रखे । साथ ही क्षेत्रीय भाषा में हिन्दी की महत्ता पर काव्य पाठ भी किया ।
क्षेत्रीय प्रमुख ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । साथ ही अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि हिन्दी हमारी राजभाषा है । हमारे कार्यालय में हिन्दी कार्य की स्थिति संतोष जनक है और हमें और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है । हमारा यह उत्तरदायित्व बनता है कि हम हमारे अधिकांश कार्यालयी कार्य राजभाषा हिन्दी में ही करें ।
इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री संतोष कुमार पाण्डेय, आरबीडीएम श्री ओम नारायण एवं क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।