
फतेहपुर । जिले में प्रयागराज महाकुंभ से इटावा लौट रहे एक परिवार की कार महिचा मंदिर चौकी के सामने ओवरब्रिज पर आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई । हादसे में कार सवार नरेंद्र त्रिपाठी (70) की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई ।
वहीं, कार सवार उनके पुत्र गौरव त्रिपाठी (30), नरेंद्र की पत्नी हर प्यारी त्रिपाठी (65), बहू किरन त्रिपाठी (50) पत्नी हरेंद्र त्रिपाठी, नरेंद्र की पुत्री सपना त्रिपाठी (27), रेखा त्रिपाठी (45) पत्नी पवन त्रिपाठी, पवन कुमार त्रिपाठी (50) पुत्र राम अवतार त्रिपाठी, पवन की पुत्री खुशी (18), नव्या त्रिपाठी (11) व कार चालक राजीव शर्मा घायल हो गए । जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
सूचना पर पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल पीएचसी, भरतपुर पहुंचाया । यहां से सभी को फतेहपुर रेफर कर दिया गया । घायल चालक राजीव शर्मा व नरेंद्र त्रिपाठी को पुलिस सीएचसी हरदोई लेकर आई थी । जहां डॉक्टर ने नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया ।