
बकेवर/फतेहपुर । थानाध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में बकेवर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार आरोपियों में हरिश्चंद्र (56), सर्वेश यादव (41), अजय प्रताप (36), प्रेमचंद (52) और भानु प्रताप (26) शामिल हैं । इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज थे । थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपी अलग-अलग मामलों में संलिप्त थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे । हरिश्चंद्र पर धारा 323/504/506 के तहत मामला दर्ज था । जबकि सर्वेश यादव पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । अजय प्रताप पर धारा 379/ 411,प्रेमचंद पर धारा 60(2) और भानु प्रताप पर धारा 379/ 411 के तहत मुकदमे दर्ज थे । पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।