
फतेहपुर । उत्तम उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी और जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साहू के नेतृत्व में कार्य वाहक सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीके दीक्षित उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम फतेहपुर को ज्वालागंज स्थित रोडवेज बस अड्डे की प्रमुख समस्या से अवगत कराते एक मांग पत्र प्रेषित किया गया ।जिसमें बताया गया कि ज्वालागंज स्थित रोडवेज बस अड्डे के प्रवेश द्वार के दाहिनी तरफ पूर्व में एक कैंटीन स्थापित थी जो कि अब हट गई है ।
उपरोक्त स्थान पर लोगों द्वारा मूत्र विसर्जन किया जाता है । ठीक उसी के पास श्री हनुमान जी का मंदिर है । जहां पर भक्त गण पूजा पाठ के लिए आते हैं तथा बस अड्डे से बस पकड़ने के लिए यात्रीगण भी वहीं से प्रवेश करते हैं । जिसमें महिला यात्रियों को असहजता का सामना करना पड़ता है स्वच्छता और सामाजिक मर्यादा के मापदंड में कमी,दुर्गंध और गंदगी होने के कारण प्रवेश द्वार पर ही बाहर से आने वाले यात्रियों की नजरों में बस अड्डे की छवि भी धूमिल होती है । जो शहर फतेहपुर के लिए शर्मिंदगी का विषय है ।
सादर अनुरोध करते इस अस्थाई मूत्रालय को तत्काल प्रभाव से बंद करवाते भविष्य में दोबारा यहां पर कोई भी मूत्र विसर्जन ना कर सके ऐसी व्यवस्था समाज हित में तत्काल करवाने की मांग की ।उपरोक्त मौके में उपाध्यक्ष प्रेमदत्त उमराव, सहसचिव श्रवण कुमार दीक्षित कोषाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव संयुक्त महामंत्री जय किशन जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह गंगा सागर,सौरभ गुप्ता युवा जिलाध्यक्ष आकाश भदोरिया नगर अध्यक्ष अजीत विद्यार्थी सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।