
April Fools Day 2025 । 1 अप्रैल का नाम सुनते ही सबसे पहला ख्याल आता है – मजाक,हंसी और लोगों को बेवकूफ बनाने का दिन ।
यही वजह है कि इस दिन दुनिया भर में लोग एक-दूसरे को अप्रैल फूल बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते । शायद आपने भी बचपन में वो मशहूर गाना सुना होगा- ‘अप्रैल फूल बनाया,तो उनको गुस्सा आया ।’
ऑल इंडिया न्यूज़पेपर……..
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अप्रैल फूल डे की शुरुआत कब और कैसे हुई ? क्यों लोग इस दिन को इतनी मस्ती के साथ मनाते हैं ? चलिए जानते हैं इस दिलचस्प दिन के पीछे की असली कहानी ।
आल इंडिया न्यूज़पेपर……..
April Fools Day History : कैसे हुई अप्रैल फूल डे की शुरुआत ?
अप्रैल फूल डे के पीछे कई कहानियां और मान्यताएं हैं । लेकिन दो सबसे लोकप्रिय थ्योरीज मानी जाती हैं ।
कैलेंडर बदलने से हुई थी शुरुआत !
1582 में फ्रांस ने अपना पुराना जूलियन कैलेंडर छोड़कर नया ग्रेगोरियन कैलेंडर अपनाया । पहले जूलियन कैलेंडर के अनुसार नया साल 1 अप्रैल से शुरू होता था, लेकिन ग्रेगोरियन कैलेंडर में इसे 1 जनवरी कर दिया गया ।
बहुत से लोग इस बदलाव से अनजान थे और वे 1 अप्रैल को ही नए साल का जश्न मनाते रहे । ऐसे लोगों का बाकी लोगों ने मजाक उड़ाया और उन्हें ‘अप्रैल फूल’ कहना शुरू कर दिया । यही परंपरा धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल गई ।
प्राचीन रोम के ‘हिलेरिया’ त्योहार से कनेक्शन
कुछ इतिहासकारों का मानना है कि अप्रैल फूल डे की जड़ें प्राचीन रोम के ‘हिलेरिया’ (Hilaria) त्योहार से जुड़ी हुई हैं । यह त्योहार मार्च के आखिरी दिनों में मनाया जाता था, जिसमें लोग विभिन्न वेशभूषा पहनकर दूसरों को मूर्ख बनाने की कोशिश करते थे ।
लैटिन भाषा में ‘Hilaria’ का मतलब ही खुश रहना या हंसी-मजाक करना होता है । यही परंपरा बाद में अप्रैल फूल डे के रूप में प्रसिद्ध हो गई ।
भारत में कब और कैसे शुरू हुआ अप्रैल फूल डे ?
भारत में अप्रैल फूल डे मनाने की शुरुआत 19वीं शताब्दी में हुई, जब अंग्रेजों का राज था । ब्रिटिश अपनी कई परंपराएं भारत में लाए, जिनमें से एक यह भी थी । धीरे-धीरे यह भारतीय समाज में लोकप्रिय हो गया और आज के दौर में यह एक मज़ेदार दिन बन चुका है ।
अप्रैल फूल डे का महत्व
हालांकि अप्रैल फूल डे कोई सरकारी छुट्टी नहीं है, लेकिन दुनिया भर में इसे मजाक और मनोरंजन के दिन के रूप में मनाया जाता है । इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ हल्के-फुल्के मजाक करते हैं, जिससे हंसी और खुशियों का माहौल बना रहता है ।
अप्रैल फूल डे सिर्फ एक मजाक का दिन नहीं, बल्कि इतिहास से जुड़ा एक अनोखा त्योहार भी है । यह हमें सिखाता है कि ज़िंदगी में हंसी-मजाक ज़रूरी है और छोटी-छोटी शरारतें रिश्तों में खुशियां भर सकती हैं । लेकिन मजाक इतना भी ज्यादा न हो कि किसी को बुरा लग जाए ।
तो इस 1 अप्रैल 2025 को हंसी-मजाक के साथ इस दिन को एन्जॉय करें, लेकिन बिना किसी को नुकसान पहुंचाए ।