
फतेहपुर । अंतराष्ट्रीय शिक्षाविद एवं गणित एवं भाषा के जाने-माने शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ० सुनील कुमार तिवारी कों कक्षा 4 की गणित की एन सी ई आर टी पुस्तक गणित मेला का कस्टमाइजेशन एवं उसका हिंदी रूपांतरण/लेखन में शामिल किया गया है । एन ई पी 2020 के अंतर्गत एन सी ई आर टी के मुख्यालय नई दिल्ली में 10 दिवसीय कार्यशाला में गणित मेला पुस्तक का कार्य सम्पन्न हुआ ।
कार्यशाला के आयोजक एवं राष्ट्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ0 टी पी शर्मा ने बताया कि अब एन सी आर टी की पुस्तकों कों एनईपी 2020 के अनुसार सेमेस्टरवाइज ,लर्निंग वाई डुइंग के अनुसार तैयार किया जा रहा है । जिससे बच्चों कों स्वयं करके सीखना एवं तर्क शक्ति का विकास होगा । उन्होंने बताया कि डॉ० सुनील कुमार तिवारी बेहतरीन नवा चारिक शिक्षक प्रशिक्षक, लेखक है । इसके पूर्व में भी आपने एन सी ई आरटी की कक्षा 6 की गणित पुस्तक ज्ञान प्रकाश,गणित मेला कक्षा 3 के हिंदी संस्करण में शामिल रहे है । जो कि सम्पूर्ण भारत देश एवं अन्य देशो में पढ़ायी जा रहीं है । डॉ0 सुनील कुमार तिवारी के इस उपलब्धि पर शिक्षकों,सहयोगियों, परिजनों पर उत्साह एवं ख़ुशी है ।