
बिन्दकी/फतेहपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की सरकार ने 8 साल में ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं 8 साल में सुशासन विकास और रोजगार विशेष उपलब्धियां रही हैं । केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है गरीबों के चेहरे में मुस्कान आई है । यह बात जहानाबाद क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने बिन्दकी कस्बे के ललौली चौराहे के समीप अपने कैंप कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 8 वर्ष में यूपी सरकार ने ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं । आठ साल का सुशासन विकास और रोजगार विशेष उपलब्धियां हैं । केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है । गरीब कल्याण योजना के लाभ से गरीबों के चेहरे में मुस्कान आई है ।
मुख्यमंत्री आवास योजना दिव्यांग योजना और सामूहिक विवाह योजना से लोगों को लाभ मिला है । अभी तक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 51000 दिए जाते थे । अब 01 अप्रैल से ₹100000 दिए जाएंगे इसी तरह गरीबों के विकास के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही है ।
बीमा योजना श्रमिक दुर्घटना योजना सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकार द्वारा लगातार योजना का लाभ जनता को देने का काम किया जा रहा है । किसानों को सब्सिडी देकर सिंचाई के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं । बिजली की समस्या दूर हुई है । लोगों को पर्याप्त बिजली मिल रही है । निजी नलकूपों में बिजली का बिल नहीं लिया जा रहा है । स्वयं सहायता समूह के माध्यम से समूह को केवल एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है । उसे महिलाएं छोटे-छोटे कुटीर उद्योग चला रही है । कोई जैविक खाद बना रहा है । कोई जैविक सब्जी की फसल पैदा कर रहा है । जैविक फसल में लोगों को अधिक दाम मिल रहे हैं । लखपति दीदी बनाने का काम किया जा रहा है ।
प्रेस वार्ता के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ वर्मा भी मौजूद रहे ।