
बिन्दकी/फतेहपुर । दिन पहले एक ईंट भट्ठा की घोड़ा गाड़ी तथा ट्रैक्टर निकालने के विवाद में मारपीट हो गई थी । मारपीट की इस घटना में भट्टे के पांच मजदूर घायल हुए थे । जिसमें एक गंभीर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी और यहां से जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से हैलट अस्पताल कानपुर रेफर किया गया था । हैलट अस्पताल में शनिवार की सुबह इलाज के दौरान एक ईंट भट्ठा मजदूर की मौत हो गई ।
मालूम हो कि रजीपुर मोड़ के समय दो दिन पहले ईंट भट्ठा की घोड़ा गाड़ी तथा ट्रैक्टर निकलने के विवाद में मारपीट हो गई थी । जिसमें ईंट भट्ठा मजदूर इस्लाम उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र इस्माइल निवासी सकूल पर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर तथा तुफैल उम्र 36 वर्ष, नजगुन उम्र 30 वर्ष पत्नी तुफैल, मीना उर्फ चांदनी उम्र 45 वर्ष पत्नी स्वर्गीय यूनुस एवं फिरोज उम्र लगभग 20 वर्ष घायल हुए थे । पुलिस ने सभी का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया था । जिसमें गंभीर हालत में इस्लाम को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था । जिला अस्पताल से उसे हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया था । शनिवार की भोर पहर करीब 4:00 बजे इलाज के दौरान हैलट अस्पताल कानपुर में इस्लाम की मौत हो गई । जिसके चलते परिजनों में हड़कंप मच गया । इस्लाम की मौत की सूचना पुलिस को दी गई ।