
फतेहपुर । उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों/ उद्यमियों/स्वयं सहायता समूहों का सूचित किया जाता है कि उ० प्र० मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अर्न्तगत मिलेट्स आउटलेट व मिलेट्स स्टोर/मिलेट्स प्राइमरी प्रोसेसिंग इकाई की स्थापना एवं सीडमनी हेतु आवेदन विस्तृत विवरण सहितं प्राप्त किये जाने हेतु 30 मार्च 2025 की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक किये जा सकते है ।
इच्छुक कृषक उत्पादक संगठनों/उद्यमियों/ स्वयं सहायता समूह कृषि विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अर्न्तगत मिलेट्स आउटलेट व मिलेट्स स्टोर/ मिलेट्स प्राइमरी प्रोसेसिंग इकाई की स्थापना एवं सीडमनी का लाभ नियमानुसार प्राप्त कर सकते है ।