
कानपुर । सरसौल के माजरा रामपुर गांव में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है । महाराजपुर क्षेत्र के सरसौल निवासी राजेंद्र सिंह चौहान के खेत में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया ।
इस घटना से गेहूं की फसल में आग लग गई । आग की लपटें देखते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । उन्होंने तुरंत ट्यूबवेल चालू कर पानी की मदद से आग पर काबू पाया । इस घटना में किसान राजेंद्र सिंह की लगभग पांच बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से गर्मियों में अक्सर तार टूटने की घटनाएं होती हैं । इससे हादसों का खतरा बना रहता है । पीड़ित किसान ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और राजस्व टीम को दे दी है ।
आग लगने की खबर से आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों में अफरा-तफरी मच गई । सभी किसान अपनी फसलों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए ।