
अमौली/फतेहपुर । अमौली विकासखंड के अंतर्गत बुढ़वा गांव के पंचायत भवन की बदहाली ने ग्राम वासियों को परेशान कर रखा है । टपकती छत जर्जर दीवारें और बुनियादी सुविधाओं के अभाव के चलते ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में गांव के जागरूक युवाओं ने प्रशासन से इस भवन की जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की मांग की है । गांव के युवा अपने हक के लिए आवाज उठा रहे हैं ।
युवा विकास संगठन के अध्यक्ष वैभव अवस्थी के नेतृत्व में कई सामाजिक कार्य कर्ताओं ने पंचायत भवन के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर पंचायत अधिकारियों से बातचीत की इस दौरान समाज सेवी विराट शुक्ला ,हेमंत सोनकर, आर्यन पांडे,आयुष अवस्थी ,अल्पेश कश्यप जैसे कई युवा मौजूद रहे युवाओं का आरोप है कि इस बदहाली के लिए ग्राम प्रधान की लापरवाही जिम्मेदार है । युवाओं ने एडीओ पंचायत से इस संबंध में बातचीत की जिसमें जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया । इसके साथ ही पंचायती राज विभाग के निदेशक को भी पत्र भेजा गया ।