
फतेहपुर /बिन्दकी : कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ एक बैठक की । जिसमें विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आचार संहिता का पालन कराए जाने पर बल दिया गया तथा लाइसेंस धारक व्यापारियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई ।
आज मंगलवार को कोतवाली परिसर में एसएचओ बिन्दकी रवींद्र श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ एक बैठक की । जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई ।
इंस्पेक्टर रवीन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि हर हाल में चुनाव आचार संहिता का पालन किया जाए किसी ने भी कानून का उल्लंघन किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने लाइसेंस धारक व्यापारियों से कहा की सुरक्षा के संबंध में यदि कहीं भी कोई समस्या है तो तुरंत जानकारी दें व्यापारियों की सुरक्षा हर हाल में की जाएगी । इसके अलावा बढ़ते कोरोनावायरस को लेकर भी चर्चा की गई और कहा गया कि गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाए । क्योंकि संक्रामक बीमारी लगातार बढ़ रही है ।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह यादव के अलावा व्यापारी लक्ष्मी चंद,अज्जू गुप्ता ,सुशील लोहिया कल्लू,इम्तियाज,वसीम,कुलवंत सिंह,अनिल कुमार ,संतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।