
कानपुर । कानपुर कमिश्नर के थाना महाराजपुर परिसर में नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन गुरुवार को किया गया । वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान राधा-कृष्ण, शिव जी, हनुमान जी और प्रभु श्रीराम परिवार की मूर्तियों की स्थापना की गई ।
वही डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने पूजन कर मंदिर का उद्घाटन किया । इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि भगवान हमें सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश देते हैं व उन्होंने कहा कि हमें माता-पिता,गुरु और जीवों की सेवा करनी चाहिए । साथ ही समाज में आपसी मेलजोल को बढ़ावा देना चाहिए ।
कार्यक्रम में एडीसीपी पूर्वी मनोज पांडेय,एसीपी चकेरी सुमित रामटेके ,प्रभारी निरीक्षक महाराजपुर संजय कुमार पांडेय, जगदीश पांडेय कोतवाली प्रभारी,पवन तिवारी एसएसआई,पवन मिश्रा एसआई,अमित यादव एसआई,योगेंद्र सिंह सुहैला चौकी प्रभारी,प्रदीप कुमार कुलगांव चौकी प्रभारी आदि मौजूद रहे ।
और स्थानीय गणमान्य लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया । इनमें भाजपा जिला मंत्री विनय मिश्रा व महाराजपुर के ग्राम प्रधान दिनेश कुमार और हाथीपुर के पूर्व प्रधान सुनील पांडेय, अनिल विश्वकर्मा प्रमुख रहे ।