
कानपुर । अमौर गांव में गुरुवार को एक बड़ी अग्निकांड की घटना सामने आई । महनीपुर सरसौल सड़क मार्ग के पास स्थित खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं की फसल में आग लग गई । वही इस हादसे में चार किसानों की कुल 16 बीघा फसल जलकर राख हो गई । सबसे ज्यादा नुकसान अमित सिंह राना को हुआ । जिनकी 10 बीघा फसल जल गई । राजेश की 3 बीघा,अरुण कुमार पांडेय की 2 बीघा और लक्ष्मण की 1 बीघा फसल आग की चपेट में आ गई । आग की लपटें देखते ही खेतों में काम कर रहे किसानों में अफरा-तफरी मच गई । ग्रामीणों ने हरे पत्तों और पानी का इस्तेमाल कर आग बुझाने का प्रयास किया । साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई । नरवल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
फायर स्टेशन प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है व पुलिस और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई प्रभावित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है । उनका कहना है कि वे पहले से ही आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं और सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए ।