बिन्दकी से अरुण शर्मा की खास रिपोर्ट
बकेवर/फतेहपुर । चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बकेवर में आयोजित सालाना जलसे में मेधावी अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर शतप्रतिशत हाज़िर रहने वाले सभी कक्षाओं के छात्रों के अभिभावकों को भी सम्मान दिया गया ।
सालाना जलसे में छात्र छात्राओं ने सामाजिक सरोकारों से जुडी भ्रांतियों पर प्रेरणा दायक प्रहसन एवं गीत प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का आंकलन कराया तथा वृक्षारोपण करने व उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद अभिभावकों व अतिथियों को शपथ दिलाई ।
सालाना जलसे के खास मेहमान जहानाबाद विधायक पूर्व मंत्री राजेन्द्र पटेल ने संस्था के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव,निदेशिका प्राची श्रीवास्तव द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने की दिली सराहना करते हुए बताया कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए है ।
प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प के साथ सरकारी बालिका विद्यालयों ,मेडिकल कॉलेजों व तकनीकी विद्यालयों की सौगात आम लोगों के बच्चों को शिक्षित करने व तकनीकी शिक्षा के जरिये स्वावलम्बी बनाने का काम किया है ।
इस मौके पर जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल,प्रबंधक संजय श्रीवास्तव,निदेशिका प्राची श्रीवास्तव,सीपीएस बिंदकी के प्रधानाचार्य डाॅ. नितिन तिवारी, सीपीएस फतेहपुर की प्रधानाचार्या पद्मालया, प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा ,कोआर्डिनेटर राधा शुक्ला, खजांची रुही खान,पूर्वसैनिक पंकज तिवारी सहित विद्यालय कर्मी शिक्षक,शिक्षिकाएं व बडी़ संख्या में अभिभावक मौजूद रहे ।