
बिन्दकी/फतेहपुर । मां ज्वाला देवी मंदिर में 6 अप्रैल दिन 2025 रविवार को निकलने वाली श्री राम नवमी शोभा यात्रा की योजना तैयार की गई । इस बैठक की अध्यक्षता ओम जी हिन्दू ने किया ।
बैठक में बताया कि संरक्षकों के द्वारा हवन पूजन करवाने के पश्चात शोभा यात्रा निकली जायेगी । सभी मार्गों पर झण्डा व पतंगी से सजावट करवा दिया गया । जगह जगह जलपान की व्यवस्था भक्तों के द्वारा करायी गयी है । यात्रा का रूट मां ज्वाला देवी मंदिर से शुरू होकर गांधी चौराहा, घियाही गली,किराना गली,बजाजा गली, फाटक बाजार, मेन बाजार, महाजनी गली,कटरा मोहल्ला,बजरिया से ललौली चौराहा से कैलाश मंदिर से नेहरू रोड होते हुए रामलीला मैदान बैलाही बाजार में समापन कर दिया जाएगा ।
यात्रा की जिम्मेदारी सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं दे दी गयी है रथों में झांकियां रहेंगी व डी जे निकलने की चर्चा हुई जिसमें यात्रा को अंतिम रूप दे दिया गया ।
इस बार नयी उर्जा के साथ शोभा यात्रा निकाली जायेगी इस बैठक में ओम जी हिन्दू, अवधेश मोदी, हर्षित दोसर,मोहित यादव,दीनू सविता,सजल शर्मा,अभय सोनी,कपिल आर्य,सौरभ बाजपेयी, हर्षित पाण्डेय, आदर्श सिंह चौहान,जीतू सैनी समेत दर्जनों कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे ।