
बिन्दकी/फतेहपुर । नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बजट बैठक में क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी की तथा नगर पालिका के अध्यक्ष राधा साहू मौजूद रहे । बैठक के दौरान 26 करोड़ 62 लाख 31 हजार ₹500 का बजट कर समस्या पास हुआ । जिसमें नगर में नाली खरंजा इंटरलॉकिंग पेयजल व्यवस्था स्ट्रीट लाइट और सफाई की व्यवस्था होगी ।
बिन्दकी कस्बे के नगर पालिका भवन में शनिवार को दिन में करीब 2:00 बजे से पालिका बोर्ड की बजट की एक बैठक हुई । बैठक में क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी तथा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन राधा साहू मौजूद रहे ।
बैठक में बिन्दकी कस्बे में सड़क इंटरलॉकिंग सीसी रोड पेय जल सफाई स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था के लिए वर्ष 2025-26 हेतु 26 करोड़ 62 लाख 31 हजार 500 रुपए का सर्वसम्मति से बजट पास हुआ । मौजूद सभी सभासदों ने सहमति प्रकट की ।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी चंद्र कृष्णा पांडे प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला और अभियंता आराधना पटेल तथा योगेश गुप्ता राजस्व निरीक्षक रविंद्र सोनकर के अलावा सभासद विनोद राजपूत रामबाबू आनंद कुमार सुनील पाल महेंद्र साहू कमलेश कुमार सत्यम अग्रवाल ओमप्रकाश विशाल गुप्ता विक्रम उत्तम पटेल मोतीलाल मोहम्मद अहसान प्रतीक शुक्ला शाहिद अंसारी सुधा देवी मुन्नी देवी श्रीमती भारती देवी आशा देवी परवीन जेबा कौसर शाहीन आदि लोग मौजूद रहे ।