
फतेहपुर । प्राथमिक विद्यालय दुर्गागंज,विकास खण्ड मलवा में सभी कक्षाओं के बच्चो को परीक्षाफल वितरित किया गया साथ ही न्याय पंचायत प्रभारी पूर्व एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ० सुनील कुमार तिवारी को गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित भी किया गया । संचारी रोग हेतु माता समूह व रसोइया बैठक का आयोजन भी किया गया ।
आज कंपोजिट विद्यालय परीक्षाफल वितरण समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अकरम विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्षा रानी, महिला समूह, अभिभावको तथा समस्त स्टाफ की उपस्थिति के बीच परीक्षा फलवितरित किया गया कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रधानाध्यापिका श्रृद्धा एवं सहायक शिक्षिका सुप्रिया द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए बागवानी,स्वच्छता,हैंडराइटिंग,अनुशासन, सर्वाधिक उपस्थित के लिए भी कई उपहार देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया तथा संचारी रोग की जागरूकता के लिए माता समूह, रसोइयों को जागरूक किया गया सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत अत्यधिक नामांकन हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया ।