
फतेहपुर । जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल 2025 को अम्बेडकर जयन्ती के शुभ अवसर पर जनपद में संचालित आबकारी की समस्त देशी मदिरा,कम्पोजिट दुकान,मॉडल शॉप, भांग व विकृत स्प्रिट की फुटकर दुकानें एवं देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग व विकृत स्प्रिट के थोक गोदाम तथा एफ०एल०-49, एफ०एल०-7 (रेस्त्रों बार) पूर्णतः बन्द रहेंगे । इस बन्दी के लिये आबकारी अनुज्ञापियों को कोई भी प्रतिकर देय नहीं है ।