
बिन्दकी/फतेहपुर । विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी लगातार जारी रहा । दूसरे दिन भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो किसान नेताओं ने जम कर नाराजगी प्रकट किया कहा कि जब तक समस्याएं हल नहीं होगी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा ।
जानकारी के अनुसार खजुहा कस्बे के ब्लॉक मुख्यालय में एक दिन पहले बुधवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक प्रारंभ किया था और मांग किया था कि आवारा मवेशियों की समस्याओं तथा गांव क्षेत्र में न हो रही सफाई को लेकर खंड विकास अधिकारी मौके पर आवे और समस्या सुनी जब खंड विकास अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो किसान नेताओं ने नाराजगी प्रकट करते हुए बैठक को अनिश्चितकालीन धरना में परिवर्तित कर दिया था ।
यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन गुरुवार को भी लगातार चलता रहा धरना प्रदर्शन में यूनियन के तमाम बड़े पदाधिकारी भी पहुंचे धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं है । किसानों की समस्याएं गंभीरता से सुनी नहीं जा रही आवारा मवेशियों से किसान परेशान है । इसके अलावा गांव में सफाई कर्मचारी सफाई नहीं करते हैं जिससे गंदगी रहती है संक्रामक बीमारी फैलने का डर रहता है ।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग का भी रवैया सही नहीं है । जिसके चलते किसानों को बिजली का बिल अधिक देना पड़ रहा है उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि समस्या हल नहीं की गई और अधिकारी मौके पर नहीं आए तो यह धरना प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा । इस मौके पर खजुहा ब्लॉक का अध्यक्ष अंगद सिंह, खजुहा ब्लॉक के युवा इकाई के अध्यक्ष संदीप सिंह, मलवा ब्लॉक के युवा अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,रामबरन सिंह ,प्रकाश पटेल बउआ सिंह, ऋतुराज सिंह, मोबीना ,शहरुन आमना ,अलशिफा, सिया रानी आदि लोग मौजूद रहे ।